MP Chunav: वोटिंग से पहले कांग्रेस का नया दांव, कमलनाथ ने जनता को दिए 9 वचन, जानें क्या हैं वो वादे?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1956102

MP Chunav: वोटिंग से पहले कांग्रेस का नया दांव, कमलनाथ ने जनता को दिए 9 वचन, जानें क्या हैं वो वादे?

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से 6 दिन पहले कांग्रेस ने जनता को साधने के लिए बड़ा दांव खेला है. मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दिवाली के दिन लोगों को 9 अधिकार देने का वचन दिया है. 

MP Chunav: वोटिंग से पहले कांग्रेस का नया दांव, कमलनाथ ने जनता को दिए 9 वचन, जानें क्या हैं वो वादे?

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से 6 दिन पहले कांग्रेस ने जनता को साधने के लिए बड़ा दांव खेला है. मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दिवाली के दिन लोगों को 9 अधिकार देने का वचन दिया है. कमलनाथ ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि सरकार बनते ही 9 अधिकारों से आपके जीवन को सुखी और समृद्ध बनाएंगे.

कमलनाथ ने लिखा, "खुशहाल जन से खुशहाल मध्यप्रदेश" के लक्ष्य को साकार करने के लिए मैं वचनबद्ध हूं. मध्यप्रदेश के भाग्य विधाता भाईयों, बहनों और साथियों
कांग्रेस सरकार आपको 9 अधिकारों से संपन्न करके आपके जीवन को सुखी और समृद्ध बनाएगी. कमलनाथ ने जो 9 वादे किए हैं, उसमें भोजन का अधिकार, जल का अधिकार, आवास का अधिकार, बिजली का अधिकार,  स्वास्थ्य का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, रोजगार का अधिकार,  न्यूनतम आय का अधिकार और  सामाजिक न्याय का अधिकार दिया जाएगा. 

क्या है इन 9 वादों का मतलब?

1. भोजन का अधिकार – हर जरूरतमंद को अन्न का अधिकार देंगे. 
2. जल का अधिकार– प्रत्येक नागरिक को जीवन के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे और 
3. आवास का अधिकार– आवास के लिए भूमि और स्थाई मकान सुनिश्चित करेंगे.
4. बिजली का अधिकार– हर घर को निःशुल्क घरेलू बिजली देंगे. 
5. स्वास्थ्य का अधिकार – हर जन को निःशुल्क उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. 
6. शिक्षा का अधिकार – हर बच्चे को 12 वीं तक निःशुल्क शिक्षा देंगे।
7. रोजगार का अधिकार – हर नागरिक को रोजगार की गारंटी रहेगी।
8. न्यूनतम आय का अधिकार – हर नागरिक को न्यूनतम आय का अधिकार देंगे।
9. सामाजिक न्याय का अधिकार – हर वंचित, जरूरतमंद और पिछड़े के साथ समग्रता से न्याय करेंगे।

मंत्री गोपाल भार्गव का गढ़ में कमलनाथ
दिवाली के दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवराज सरकार के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव के क्षेत्र में चुनावी सभा करने जा रहा हैं. कमलनाथ सागर के रहली में जनसभा को संबोधित करेंगे. गोपाल भार्गव रहली से भाजपा प्रत्याशी और लगातार 8 बार से विधायक और मंत्री हैं. सागर जिले की हाईप्रोफाइल सीट रहली विधानसभा से कांग्रेस ने ज्योति पटेल को उम्मीदवार बनाया है. यह मंत्री भार्गव के खिलाफ कांग्रेस की ज्योति पटेल का पहला चुनाव है. सागर जिले की 4 विधानसभा सीटों में तीन पर कैबिनेट मंत्री बीजेपी के प्रत्याशी हैं. कांग्रेस ने चारों सीटों पर महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है. 

Trending news