CG Election Result: बलौदाबाजार में BJP की प्रचंड जीत! कांग्रेस के शैलेश त्रिवेदी की हुई हार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1987549

CG Election Result: बलौदाबाजार में BJP की प्रचंड जीत! कांग्रेस के शैलेश त्रिवेदी की हुई हार

Baloda Bazar Vidhan Sabha Seat Chunav Result 2023: बलौदाबाजार में भाजपा के टैंक राम वर्मा विजयी रहे. उन्होंन कांग्रेस के शैलेश नितिन त्रिवेदी के खिलाफ 14,746 वोटों से जीत हासिल की.

Baloda Bazar Vidhan Sabha Seat Election Result 2023

Baloda Bazar Vidhan Sabha Seat Election Result 2023: छत्तीसगढ़ की बलौदाबाजार विधानसभा सीट पर बीजेपी की अहम जीत हुई. टैंक राम वर्मा को 108,381 वोटों पाकर शानदार जीत हासिल की. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार शैलेश नितिन त्रिवेदी को 93,635 वोट मिले. 14,746 वोटों का अंतर भाजपा उम्मीदवार चुनाव जीते.  बता दें कि यहां पर 2018 में जेसीसी (जे) के उम्मीदवार प्रमोद कुमार शर्मा की जीत हुई थी, जिन्होंने 65,251 वोट हासिल किए थे. इसके उलट, कांग्रेस उम्मीदवार जनक राम वर्मा को 63,122 वोट मिले और उन्हें 2,129 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. 

Baloda Bazar Vidhan Sabha Seat Election Result 2013

2013 में बलौदा बाजार में कांग्रेस के जनक राम वर्मा 76,549 वोटों के साथ विजयी रहे, जबकि बीजेपी की लक्ष्मी बघेल 66,572 वोट हासिल कर 9,977 वोटों से पीछे रहीं.

Baloda Bazar Vidhan Sabha Seat Election Result 2008

2008 के विधानसभा चुनावों में, भाजपा की लक्ष्मी बघेल ने 56,788 वोटों के साथ बलौदा बाजार में सफलता का दावा किया। कांग्रेस उम्मीदवार गणेश शंकर बाजपेयी को 51,606 मतदाताओं का समर्थन हासिल हुआ लेकिन उन्हें 5,182 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.

Trending news