MP में 205 विधायक करोड़पति, BJP का ये नेता सबसे अमीर, कमलनाथ को भी पीछे छोड़ा!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1997448

MP में 205 विधायक करोड़पति, BJP का ये नेता सबसे अमीर, कमलनाथ को भी पीछे छोड़ा!

Madhya Pradesh Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे इस बार चौंकाने वाले रहे. भाजपा को 163 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस ने 66 सीटें ही जीत पाई. नतीजों के बाद एक और चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित 230 विधायकों में से 205 विधायक करोड़पति हैं.

MP में 205 विधायक करोड़पति, BJP का ये नेता सबसे अमीर, कमलनाथ को भी पीछे छोड़ा!

MP Election Result: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे इस बार चौंकाने वाले रहे. भाजपा को 163 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस ने 66 सीटें ही जीत पाई. नतीजों के बाद एक और चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित 230 विधायकों में से 205 विधायक करोड़पति हैं. यहां आंकड़ा 2018 के मुकाबले 8 प्रतिशत बढ़ा है. तब 81 प्रतिशत यानी 187 विधायक करोड़पति थे. 

जीतने वाले करोड़पति विधायकों में से 144 विधायक भाजपा और 61 विधायक कांग्रेस के हैं. जीते हुए सभी 230 विधायकों की औसतन संपत्ति 11.77 करोड़ रुपये है. 2018 में विधायकों की औसत संपत्ति 10.17 करोड़ रुपये थी. औसत संपत्ति के मामले में भाजपा के विधायक आगे हैं. भाजपा के 163 विधायकों की औसत संपत्ति 12.35 करोड़ रुपये है, जबकि कांग्रेस के जीते हुए 66 विधायकों की संपत्ति 10.54 करोड़ रुपये है. हालांकि, वार्षिक आय के मामले में भाजपा विधायक संजय पाठक आगे हैं. पिछले वित्तीय वर्ष में उनकी आय करीब 3 करोड़ रुपये थी. 

जानें कौन है सबसे अमीर विधायक?
अगर सबसे अमीर विधायकों की बात करें तो रतलाम सिटी से चुने गए भाजपा विधायक चेतन्य कश्यप सबसे अमीर विधायक हैं.  चेतन्य कश्यप की कुल संपत्ति 296 करोड़ रुपये से ज्यादा है. दूसरे नंबर पर भाजपा के ही संजय सत्येन्द्र पाठक हैं. संजय कटनी की विजयराघवगढ़ सीट से विधायक हैं. उनकी कुल संपत्ति 242 करोड़ रुपये है. संजय पाठक 2018 में जीतने वाले मध्य प्रदेश के सबसे अमीर विधायक थे. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ हैं, जिनकी कुल संपत्ति 134 करोड़ रुपये है.

इन विधायकों की संपत्ति सबसे कम
सबसे कम संपत्ति वाले 3 विधायकों की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर भारत आदिवासी पार्टी के इकलौते विधायक कमलेश्वर डोडियार हैं, जिनकी कुल संपत्ति चल और अचल को मिलाकर 18 लाख रुपये के करीब है. दूसरे नंबर पर भाजपा के संतोष वरकड़े के आते हैं, जिनकी कुल संपत्ति करीब 25 लाख रुपये है. तीसरे नंबर पर भी भाजपा की कंचन मुकेश तन्वे आती हैं, जिनकी कुल संपत्ति 26 लाख रुपये के करीब है. 

Trending news