Charkhi-Dadri: IPS अधिकारी पर यौन शोषण मामले में महिला आयोग को मिली अहम जानकरियां
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2502759

Charkhi-Dadri: IPS अधिकारी पर यौन शोषण मामले में महिला आयोग को मिली अहम जानकरियां

जींद के तत्कालीन आईपीएस सुमित कुमार के खिलाफ यौन शोषण मामले में महिला आयोग को कई अहम जानकारियां मिली हैं. हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट में पर्सनल कई जानकारी मिली हैं. इसकी साक्ष्यों के साथ जांच करेंगे.

Charkhi-Dadri: IPS अधिकारी पर यौन शोषण मामले में महिला आयोग को मिली अहम जानकरियां

Charkhi-Dadri: जींद के तत्कालीन आईपीएस सुमित कुमार के खिलाफ यौन शोषण मामले में महिला आयोग को कई अहम जानकारियां मिली हैं. हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट में पर्सनल कई जानकारी मिली हैं. इसकी साक्ष्यों के साथ जांच करेंगे. आईपीएस के खिलाफ सबूत देने के लिए लगातार लोगों के मैसेज सबूतों के साथ आ रहे हैं. इस मामले में डीएसपी, महिला एसएचओ सहित सात महिला पुलिस कर्मियों को जांच के लिए 7 नवंबर को फरीदाबाद कार्यालय में बुलाया है. जांच के दौरान बहुत कुछ क्लीयर भी हो जायेगा.

सुमित कुमार पर लगे आरोपों पर दी खुलकर जानकारी 
हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने चरखी दादरी के जनता कॉलेज में आयोजित कानूनी साक्षरता व साइबर क्राइम गोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि पहुंची थी. इस दौरान रेणु भाटिया ने मीडिया से बात करते हुए जींद के तत्कालीन एसपी आईपीएस सुमित कुमार पर लगे आरोपों को लेकर खुलकर जानकारी दी. रेणु भाटिया ने कहा कि मामला महिला आयोग के संज्ञान में आते ही तुरंत मुख्यमंत्री को पत्र लिखा. जिस पर सरकार द्वारा तुरंत एसपी का तबादला रेलवे में कर दिया गया. 

ये भी पढ़ेंAAP सरकार प्रदूषण के लिए इजराइल-लेबनान युद्ध को भी जिम्मेदार ठहरा सकती हैं- पूनावाला

दोषी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी 
आईपीएस मामले में जो भी दोषी होगा, महिला आयोग द्वारा ठोस कार्रवाई की जायेगी. आईपीएस पर लगे आरोप गलत मिले तो शिकायतकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामले में डीएसपी व महिला एसएचओ सहित सात महिला पुलिसकर्मियों को 7 नवंबर को जांच के लिए बुलाया है. जांच के दौरान यौन शोषण मामले में बहुत कुछ क्लीयर होगा. वहीं कहा कि जो शिकायत पत्र मिला है, उसमें बहुत कुछ ऐसा है जो जांच में सामने आ जायेगा.

Input: Pushpender Kumar