क्यों ATM से गायब हो गए 2000 रुपये के नोट? RBI ने अब जाकर बताई असल वजह
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1440871

क्यों ATM से गायब हो गए 2000 रुपये के नोट? RBI ने अब जाकर बताई असल वजह

2000  के नोट आजकल हमें देखने को नहीं मिलता, ये दो हजार के नोट कहा गए? क्या ये वापस हमें देखने को मिलेंगे? इनसब सवालों का जवाब दिया है RBI ने.

क्यों ATM से गायब हो गए 2000 रुपये के नोट? RBI ने अब जाकर बताई असल वजह

नई दिल्ली: हम जब भी पैसे निकालने ATM जाते हैं या उसके आस-पास से गुजरते हैं तो हमें 2016 वाली नोटबंदी और तब की लंबी ATM के सामने वाली कतारें याद आने लगती हैं. साथ ही याद आता है दो हजार का गुलाबी नोट, जो आजकल हमें देखने को नहीं मिलता. अब ये दो हजार के नोट कहा गया? क्या ये बंद हो गए? क्या ये वापस हमें देखने को मिलेंगे? इन सारे सवालों का जबाब दिया है RBI ने अपनी रिपोर्ट में. जानते हैं RBI ने क्या कहा है.

कब जारी हुए थे 2000 के नोट
नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था. जिससे पूरे देश भर से 500 और 1000 के नोट तत्काल प्रभाव से चलन से बाहर हो गए थे. जिसके बाद रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 के नए नोट जारी किए था. तर्क ये था कि इससे भ्रष्टाचार, कालाधन और आतंकवाद पर चोट पहुंचेगी. 

क्या बंद हो गए 2000 हजार के नोट
2000 हजार के नोटों को लेकर हमारे सामने बहुत से सवाल आते हैं, जिनमें से एक ये भी है कि कहीं 2000 के नोट बंद तो नहीं हो गए. इन सारे सवालों का जवाब RBI ने अपनी रिपोर्ट में दी है. जिसमें रिजर्व बैंक ने कहा है कि इन नोटों के ना मिलने का कारण है इनकी छपाई ना होना.

ये भी पढ़ें:ठंड, कोहरा और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक, दिसंबर नहीं इसी महीने से होगी शुरुआत

कब से नहीं छपे है 2000 के नोट?

वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान देश में सबसे ज्यादा 2000 के नोट चलन में थे. उस वक्त बजार में 33,630 लाख दो हजार के नोट बजार में आए. जिसका कुल मूल्य 6.72 लाख करोड़ रुपये था. वर्ष 2021 में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में यह बताया था कि पिछले दो साल से 2000 के एक भी नोट नहीं छापे गए हैं. दरअसल, सरकार और  RBI बातचीत करके यह तय करती है कि कौन से नोट कितने छापने हैं. RBI ने बताया है कि अप्रैल 2019 के बाद से 2000 के नोटों की छपाई नहीं हुई है और यही कारण है कि 2000 रुपये के नोट अब लोगों के हाथ में कम नजर आते हैं. रिजर्व बैंक आगे इन नोटों की छपाई करेगा कि नहीं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.