पार्टनर, सेक्स या ब्यूटी टिप्स, इंटरनेट पर सबसे ज्यादा क्या खोजती हैं लड़कियां?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1226799

पार्टनर, सेक्स या ब्यूटी टिप्स, इंटरनेट पर सबसे ज्यादा क्या खोजती हैं लड़कियां?

टेस्टी खाना कैसे बनाएं, कम समय में बढ़िया खाना बनाने के उपाय, मेहंदी के नए डिजाइन, रोमांटिक गाने तक सर्च करने में डेटा लड़किया खर्च करती हैं. दी सेंटर फॉर मीडिया रिसर्च की एक स्टडी में यह बात सामने आई थी कि 83 प्रतिशत युवा उन चीजों के बारे में सर्च करते हैं जहां उन्हें जाना होता है. 

प्रतिकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: किसी भी चीज की जानकारी के लिए हम सबसे पहले गूगल का सहारा लेते हैं. कुछ खरीदना हो, किस ई-कॉम वेबसाइट पर सस्ता मिलेगा. यह ज्यादातर लोग गूगल में सर्च कर लेते हैं. वहीं लड़कियों के बारे में अगर बात करें कि वो इंटरनेट पर क्या सर्च करती होंगी, इसमें ज्यादातर लोगों की दिलचस्पी होगी. आपको बता दें कि देश में कुल 15 करोड़ मोबाइल यूजर हैं. इसमें 6 करोड़ महिलाएं हैं. 75 महिलाओं की उम्र 15-34 वर्ष के बीच है जो अपना काम आसान करने के लिए इंटरनेट का सहारा लेती हैं. लेकिन क्या आप जानना चाहेंगे कि लड़कियां इंटरनेट पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करती हैं?

एक रिपोर्ट के मुताबकि 31 फीसदी अमेरिकी युवा इंटरनेट पर डाइटिंग और फिटनेस के तरीके सर्च करते हैं. वहीं 17 फीसदी लोग सेक्स, डिप्रेशन, ड्रग्स वगैरह के बारे में सर्च करते हैं. 

जबकि भारतीयों के संबंध में 'फ्रॉम-मार्स डॉट कॉम' की एक रिपोर्ट चौंकाने वाले खुलासा करती है. रिपोर्ट में Google पर लड़के सबसे ज्यादा अपने बारे में ही सर्च करते हैं. हर साल करीब 68 प्रतिशत लड़के व पुरुष नपुंसकता के कारणों के बारे में सर्च करते हैं. 

जन्म से ही किस्मत वाले होते हैं इस नाम के अक्षर वाले लोग, आसानी से जीत लेते हैं दिल

इसके अलावा लड़के दाढ़ी के बाल बढ़ने, शेव करने और दाढ़ी को घना करने के उपाय भी खोजते हैं. लड़के ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी जानकारी के बारे में भी सर्च करते हैं. कुछ फीसदी तो यह भी सर्च करते हैं कि लड़कियों को इम्प्रेस और खुश किया जा सकता है? 

चलिए अब आपको लड़कियों की पसंद के बारे में बताते हैं. बहुत कम लोग विश्वास करेंगे कि लड़कियां अपने करियर के लिए सबसे ज्यादा तवज्जो देती हैं और उसी के इर्द-गिर्द चीजें सर्च करती हैं. शॉपिंग साइट्स पर कपड़ों के डिजाइन, नए कलेक्शन्स, ऑफर्स के बारे में इंटरनेट पर खोजना उन्हें रास आता है. चूंकि जमाना फैशन का है, इस लिहाज से लड़कियां ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में सर्च करती हैं. इतना ही नहीं कपड़े पहनने के बाद कैसे और सुंदर लगना है इस पर भी ज्यादा ज्ञान लेना पसंद करती हैं.

वजन कम कैसे करें, डाइट में क्या खाएं. अपने बाल कैसे काटें, जैसे प्रश्न भी गूगल से खूब पूछे जाते हैं. वह कई बार बालों के स्टाइल को लेकर गूगल पर जानकारियां सर्च करती हैं. 

ये सपने देते हैं शुभ संकेत, खुद को उड़ते देखना का क्या है मतलब

चूंकि जमाना सोशल मीडिया का है, ऐसे में सोशली एक्टिव लड़कियां-महिलाएं अपने फॉलोअर्स बढ़ने और रील्स वायरल करने के कंटेंट के बारे में सर्च करती पाई गई हैं. पीरियड्स को लेकर सभी लड़कियां गंभीर होती हैं, किसी भी वजह से पीरियड के देर से आने पर लड़कियां कहीं ना कहीं डर जाती हैं. और इसका कारण जानने के लिए वो डॉक्टर से ज्यादा गूगल पर भरोसा करती हैं.

टेस्टी खाना कैसे बनाएं, कम समय में बढ़िया खाना बनाने के उपाय, मेहंदी के नए डिजाइन, रोमांटिक गाने तक सर्च करने में डेटा लड़किया खर्च करती हैं. दी सेंटर फॉर मीडिया रिसर्च की एक स्टडी में यह बात सामने आई थी कि 83 प्रतिशत युवा उन चीजों के बारे में सर्च करते हैं जहां उन्हें जाना होता है. 

दुनिया में सबसे लकी होते हैं ये लोग, सुंदर कन्या से शादी और चमक जाती है किस्मत

नया-नया प्यार होने पर लड़कियां प्यारभरी शायरी पढ़ने या अपने पार्टनर को भेजने के लिए इंटरनेट पर सर्च करती हैं. इंटरनेट पर प्‍यार भरी शायरी, लव कोट, रोमांटिक मैसेज, पार्टनर को कैसे खुश करें. डेट पर कहां जाएं जैसी चीजें सर्च करती हैं. 

WATCH LIVE TV