धरती से कितनी है स्वर्ग की दूरी, मरने के बाद इतना पैदल चलती है आत्मा

Prince Kumar
Sep 09, 2023

Swarg lok Unknown Facts

हिंदू धर्मग्रंथों में तीन लोकों की चर्चा की गई है, जिनमें स्वर्गलोक, मृत्युलोक और स्वर्गलोक शामिल हैं.

Swarg Lok Rahasya

ग्रंथों और पौराणिक कहानियों के अनुसार यह मान्यता है कि स्वर्गलोक या ब्रह्माण्ड लोक देवी देवताओं का लोक है.

Swarglok Hindu dharma

अगर स्वर्गलोक की दूरी की बात की जाए तो विष्णु पुराण में इसका जिक्र देखने को मिलता है. विष्णु पुराण के अनुसार सूर्य और ध्रुव के बीच के अंतर को स्वर्गलोक कहते हैं.

Swarg lok Myths

इसके साथ ही क्या आप जानते हैं मृत्यु के बाद शरीर से प्राण भी उसके कर्मों के आधार पर निकलते हैं.

Swarg Lok Distance

सूर्य और ध्रुव के बीच चौदह लाख योजन की दूरी है, उसे ही स्वर्गलोक के नाम से जाना जाता है.

Swarg lok ki duri

एक योजन का मतलब 4 कोस होता है. 4 कोस में पूरे 12 किलोमीटर होते हैं.

Swarg lok me kon rhta hai

ऐसी मान्यताएं हैं कि स्वर्गलोक में देवी-देवताओं का निवास स्थान है. यहां वो हर सुख-सुविधा मौजूद होती है, जिसकी हम कल्पना करते हैं.

Garud Puran Secrets

गरुड़ पुराण के अनुसार कोई भी व्यक्ति मृत्यु के बाद स्वर्गलोक या नर्कलोक जाएगा यह उसके कर्मों के आधार पर तय होता है.

Sawarg Lok Kaisa hai

अच्छे कर्म करने वालों को स्वर्गलोक मिलता है. वहीं बुरे कर्म वालों को नर्कलोक में जगह मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story