अगर इस साल आप भी गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापना करने वाले हैं तो जान लें ये जरूरी नियम
Renu Akarniya
Sep 10, 2023
Ganesh Chaturthi 2023 Date
इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर से शुरू होने वाला है. इन 10 दिनों के लिए बप्पा की मूर्ति की स्थापना की जाती है और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है.
Ganesh Murti Sthapana Niyam
मूर्ति स्थापना करने के कुछ जरूरी नियम होते हैं जो आपको पता होना चाहिए. आइए आपको इसके बारे मे बताते हैं.
बिना मुकूट वाली गणपति की मूर्ति घर में स्थापित न करें, मुकूट के बिना भगवान गणेश अधूरे रहते हैं. इससे घर में अच्छे भाग्य का आगमन होता है.
गणेश की मूर्ति खरीदते या बनाते समय ध्यान दें कि वह गद्दी पर बैठें हो और साथ में मूषक भी जरूर हो.
घर में भगवान गणेश की मूर्ति लाते समय ध्यान दें कि प्रतिमा लाल कपड़े से ढकी हुई हो. मूर्ति की स्थापना घर की उत्तर, पुर्व या पूर्वी उत्तर दिशा में करें.
भगवान गणेश के साथ रिद्धि-सिद्धि की भी स्थापना करें, इनकी जगह आप बप्पा के दाएं-बाएं एक-एक सूपारी रख सकते हैं.
भगवान गणेश की पूजा दूर्वा यानी की घास जरूर अर्पित करें. इसके बिना आपकी पूजा अधूरी रह सकती है.
अगर आप भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना करने वाले हैं तो 3 समय भोग और आरती जरूर करें.
भगवान गणेश को पूजा में उनका प्रिय भोग मोदक या लड्डू जरूर चढ़ाएं और उन्हें अपनी भक्ति से प्रसन्न करें.