प्रेमानंद महाराज ने बताया दान करने का सही तरीका

प्रेमानंद जी महाराज इन दिनों काफी चर्चा में रहते है. उनका सत्संग सुनने के लिए लोग दूर से आते है.

प्रेमानंद महाराज जी ने दान को लेकर बताया कि दान कैसे करना चाहिए.

प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि दान ऐसे करना चाहिए कि सामने वाले को पता भी ना चले और उसे जरूरत की चीज मिल भी जाए.

उन्होंने इसका उदाहरण देते समझाया कि एक काम करो 200 रुपए रोज निकाल कर रखते जाओ और जब सर्दी आए तो उन पैसों से 50 कंबल खरीद लो.

अब इन कंबलों को रोड पर सो रहे लोगों के ऊपर आराम से डाल दें. यह काम रात के समय करना चाहिए.

वहीं इस काम को 12 से 1 बजे के बीच रात में किया जाए, ताकि रोड़ पर सो रहे व्यक्ति को पता न चले कि उसे यह कंबल किसने दिया.

उन्होंने यहां भी बताया कि दान करने से जुड़ी चीज बता कर नहीं की जाती है, जो लोग पोस्टर लगाकर पुण्य करते है वह पुण्य नहीं कहलाता है.

पुण्य वह होता है जिसे देने वाले के बारे में लेने वाले को पता न चले.

VIEW ALL

Read Next Story