Temple

अपने अक्सर ध्यान दिया होगा कि मंदिर में जाने से पहले कई लोग नॉन वेज को छोड़ो लहसुन और प्याज भी नहीं खाते हैं.

Indias Temple

लेकिन क्या आप जानते हैं देश में कई ऐसे मंदिर हैं, जहां भगवान को नॉनवेज का भोग लगाया जाता है.

Jagannath Puri

इन मंदिरों में से एक है पुरी का जगन्नाथ मंदिर, जो की ओडिशा में स्तिथ है.

Jagannath Puri temple

पुरी के इस मंदिर में भगवान को प्रसाद चढ़ाने से पहले देवी विमला को प्रसाद चढ़ाया जाता है.

Maa Vimla's temple

वहीं दुर्गा पूजा के दौरान मां विमला के मंदिर में बकरी और मछली का भोग लगाया जाता है.

Madurai Temple Tamil Nadu

बता दें कि तमिलनाडु के मदुरै मंदिर में प्रसाद को रूप में चिकन और मटन बिरयानी बांटी जाती है.

Tarapith Temple West Bengal

पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर में जो भक्त जाता है वो मां को मांस, मछली और मदिरा का भोग लगाता है.

Tarkulha Temple Gorakhpur

गोरखपुर के तरकुलहा मंदिर में हर वर्ष खिचड़ी मेला लगता है, लेकिन इस दौरान देवी मां को बकरे की बलि दी जाती है.

Kamakhya Devi

ऐसी मान्यता है कि कामाख्या देवी मंदिर में मछली का भोग लगाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story