NDA या INDIA Alliance, किसकी बनेगी सरकार? जानें Exit Poll के बारे में

Zee News Desk
May 31, 2024

Lok Sabha Election 2024

शनिवार को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान है.

Voting

वोटिंग खत्म होने के आधे घंटे बाद सर्वे एजेंसियां एग्जिट पोल जारी करने लगेंगी.

Exit Poll

ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिर पहला एग्जिट पोल कब आया होगा. या उस समय यह सही होगा या नहीं.

First Exit Poll

एग्जिट पोल की सबसे पहले शुरुआत अमेरिका (USA) में हुई थी.

New York

1936 के राष्ट्रपति चुनाव में न्यूयॉर्क शहर में जॉर्ज गैलप और क्लॉड रोबिंसन सभी लोगों से यह सवाल किया था कि इस चुनाव में अपना वोट किसे दिया है

INDIAN INSTITUTE OF PUBLIC OPINION

इंडिया में पहला एग्जिट पोल अनौपचारिक तौर पर हुआ था, जिसे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक ओपिनियन की तरफ से किया गया था.

India Exit Poll

भारत में आजादी के बाद दूसरे चुनावी साल में इसका सर्वे हुआ था, लेकिन तब इसे एग्जिट पोल नहीं माना गया.

Offical Exit Poll

भारत में 1996 में पहला औपचारिक एग्जिट पोल हुआ. इसे सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (CSDS) ने करवाया था.

Broadcast

तब उस समय की पत्रकार रही नलिनी सिंह ने दूरदर्शन के लिए इस पोल को करवाया था

BJP

वहीं इस पोल ने लोगों को यह बताया कि भाजपा सबसे बड़ी दल बनेगी.

BJP Government

यह एग्जिट पोल सही निकला. भाजपा सबसे बड़ी दल को बनी, लेकिन अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई.

VIEW ALL

Read Next Story