हरियाणा में जेजेपी के वो प्रत्याशी जिन्हें मिले 10 हजार से भी कम वोट

Renu Akarniya
Jun 05, 2024

किरण पुनिया

अंबाला के जजपा प्रत्याशी रहे किरण पुनिया को 6092 वोट मिले. वहीं विजयी रहे कांग्रेस के प्रत्याशी वरुण चौधरी को 663657 तो बीजेपी की बंतो कटारिया को 614621 वोट मिले.

नलिन हुड्डा

फरीदाबाद से जजपा उम्मीदवार रहे नलिन हुड्डा को 5362 वोट मिले तो वहीं जीतने वाली बीजेपी को 788569 वोट मिले. कांग्रेस के महेंद्र प्रताप सिंह ने 615655 वोट हासिल किए.

बहादुर सिंह

भिवानी-महेंद्रगढ़ के जजपा प्रत्याशी रहे बहादुर सिंह 15265 वोट मिले. वहीं बीजेपी से विजयी हुए धर्मबीर सिंह को 588664 और कांग्रेस से राव दान सिंह को 547154 मिले.

पाला राम सैनी

कुरुक्षेत्र सीट से जजपा उम्मीदवार रहे पाला राम सैनी को 6182 वोट मिले. वहीं बीजेपी से विजयी रहे नवीन जिंदल को 542175 तो आम आदमी पार्टी से सुशील कुमार को 513154 वोट मिले.

रविंद्र

रोहतक से जजपा प्रत्याशी रहे रविंद्र को 6250 वोट मिले. वहीं कांग्रेस से विजयी रहे दीपेंद्र हुड्डी को 783578 तो बीजेपी से अरविंद सिंह शर्मा को 438280 वोट मिले.

भूपेंद्र सिंह मलिक

सोनीपत से जजपा उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह मलिक को 7820 वोट मिले. वहीं विजयी कांग्रेस पार्टी से सतपाल ब्रह्मचारी को 548682 तो बीजेपी से मोहन लाल बड़ौली को 526866 वोट मिले.

राहुल यादव फाजिलपुरिया

गुरुग्राम से जजपा प्रत्याशी रहे राहुल यादव फाजिलपुरिया ने 13278 वोट हासिल कर पाए. वहीं विजयी रहे कांग्रेस से राव इंद्रजीत सिंह को 808336 तो कांग्रेस से राज बब्बर को 733257 वोट मिले.

नैना चौटाला

हिसार से जजपा उम्मीदवार रहे नैना चौटाला ने 22032 वोट जुटा पाईं. वहीं विजयी कांग्रेस पार्टी से जेपी ने 570424 वोट हासिल किए तो वहीं बीजेपी से रणजीत सिंह को 507043 वोट मिले.

देवेंद्र कादयान

करनाल सीट से जजपा प्रत्याशी रहे देवेंद्र कादयान को 11467 वोट मिले. वहीं बीजेपी से विजयी रहे मनोहर लाल को 739385 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस से दिव्यांशु बुद्दिराजा ने 506708 वोट जीते.

रमेश खटक

सिरसा से जजपा उम्मीदवार रहे रमेश खटक को 20080 वोट मिले. वहीं कांग्रेस से विजयी रहीं कुमारी सैलजा को 733823 वोट मिले और बीजेपी से अशोक तंवर को 465326 वोट मिले.

VIEW ALL

Read Next Story