ये नीला फूल नहीं औषधी है, जिसके सेवन से मिलेंगे ये अनेक फायदे
Renu Akarniya
Oct 11, 2023
Aparajita Plant Ayurvedic Benefits
अपराजिता के फूल को बरसों से आयुर्वेद में औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
Aparajita Plant Health Benefits
इसमें मौजूद गुण और पोषक तत्व सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. इससे शारीरिक परेशानियों का इलाज किया जा सकता है.
Benefits for Heart Problem
अपराजिता पौधे में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होते है, इसके नियमित सेवन से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को काम करता है. जिससे बीपी को कंट्रोल किया जा सकता है.
Insomnia
अपराजिता के पत्ते का सेवन करने से अनिद्रा की परेशानी से दूर हो सकती है.
Depression and Anxiety
अपराजिता के पत्तों का सेवन करने से डिप्रेशन की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है. साथ ही एंजाइटी के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है.
Aparajita Plant Tea Boost Immunity
अपराजिता के फूल की चाय पीने से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है. इससे शरीर के टॉक्सिंस को बाहर निकलते हैं.
Anti Aging Benefits
अपराजिता के फूल की चाय यानी ब्लू टी पीने से एजिंग की समस्या दूर कर सकते हैं. इससे फाइन लाइंस और बढ़ती उम्र के निशान से भी छुटकारा मिल सकता है.
Increase Libido
अपराजिता के फूल की चाय के सेवन से पुरुषों और महिलाओं में लीबीडो बढ़ाता है.