Voter Card: आपके पास नहीं है वोटर आईडी, फिर भी आप डाल सकते हैं वोट, जानें कैसे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2608976

Voter Card: आपके पास नहीं है वोटर आईडी, फिर भी आप डाल सकते हैं वोट, जानें कैसे

अगले महीने यानी फरवरी में 5 तारीख को दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर इसके लिए वोट डाले जाएंगे. यह चुनाव आम आदमी पार्टी की सरकार के भविष्य का निर्धारण करेगा.

Voter Card: आपके पास नहीं है वोटर आईडी, फिर भी आप डाल सकते हैं वोट, जानें कैसे

Vote Without Voter Card: अगले महीने यानी फरवरी में 5 तारीख को दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर इसके लिए वोट डाले जाएंगे. यह चुनाव आम आदमी पार्टी की सरकार के भविष्य का निर्धारण करेगा. 8 फरवरी को यह तय हो जाएगा कि आम आदमी पार्टी फिर से सरकार बना रही है या किसी अन्य पार्टी को सत्ता पर काबिज होने का मौका मिलेगा.

बिना वोटर आईडी के डाल सकेंगे वोट 
यदि आप दिल्ली में रहते हैं और आपकी उम्र 18 साल से अधिक है, तो इस चुनाव में आपका भी योगदान होगा. वोट डालना हर नागरिक का अधिकार है और यह लोकतंत्र की नींव है. लेकिन अगर आपके पास वोटर कार्ड मौजूद नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें: मतदान केंद्रों के लिए नए दिशा-निर्देश, महिला कर्मचारियों के लिए विशेष प्रावधान

वैलिड आईडी डॉक्यूमेंट की मदद से डाल सकेंगे वोट
वोट डालने के लिए चुनाव आयोग की ओर से लोगों को वोटर कार्ड जारी किया जाता है. लेकिन अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है, तब भी आप दिल्ली में विधानसभा चुनाव में वोट डाल सकते हैं. इसके लिए आपको एक वैलिड आईडी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी.

आपके पास मौजूद होने चाहिए ये डॉक्यूमेंट 
आप आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट जैसे दस्तावेजों का उपयोग करके वोट डाल सकते हैं. इन दस्तावेजों को मतदान केंद्र पर ले जाकर आप वोट डाल सकते हैं. यह विकल्प उन लोगों के लिए है जिनके पास वोटर कार्ड नहीं है.

वोटर लिस्ट में मौजूद होना चाहिए नाम 
हालांकि, एक महत्वपूर्ण शर्त है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में मौजूद होना चाहिए. यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो आपको वोट डालने का मौका नहीं मिलेगा, चाहे आपके पास कोई भी वैध दस्तावेज क्यों न हो. इसलिए, यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में हो.