भावांतर योजना की होगी विजिलेंस जांच, ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों की सरकार करेगी भरपाई- बबली
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1631959

भावांतर योजना की होगी विजिलेंस जांच, ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों की सरकार करेगी भरपाई- बबली

भिवानीः हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने भावांतर योजना में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले की विजिलेंस जांच के निर्देश दिए है. वहीं टोहाणा से सुभाष बराला के चुनाव लड़ने पर चुप्पी साधते हुए दावा किया कि अब हरियाणा के 90 फिसदी सरपंच खुश होकर काम करने लगे हैं.

  • - भावांतर योजना की होगी विजिलेंस जांच
  • - देवेंद्र बबली पंचायत मंत्री हरियाणा
  • - भावांतर योजना की होगी विजिलेंस जांच
  • - बराला पर बोले बबली, नो कॉमेंट्स
  • - हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने दिये आदेश
  • - जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में किसान ने उठा था मामला
  • - विजिलेंस पूरे ज़िला में तीन साल में भावांतर योजना से जारी करोड़ों रूपये की करेगी जाँच
  • - ओला वृष्टि से बर्बाद फसलों की सरकार करेगी भरपाई- बबली
  • - सरपंचों की नाराजगी पर बोले, अब नहीं कोई सरपंच नाराज
  • - 90 फिसदी सरपंचों ने प्रस्ताव देकर काम करने शुरू किए- बबली
  • - पंचायतों को दिए 1100 करोड़ रुपये, 31 मार्च तक खर्च ना होने पर होंगे लप्श- बबली
  • - BJP-JJP के साथ चुनाव लड़ने पर संगठन लेगा फ़ैसला- बबली
  • - साथ चुनाव ना लड़ने वाला बीरेन्द्र सिंह का बयान व्यक्तिगत है- बबली
  • - राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई क़ानूनी, इसे राजनीतिक रंग ना दें- बबली
  • - सुभाष बराला के चुनाव लड़ने के बयान पर बोले बबली, नो कॉमेंट्स

Trending Photos

भावांतर योजना की होगी विजिलेंस जांच, ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों की सरकार करेगी भरपाई- बबली

भिवानीः हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने भावांतर योजना में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले की विजिलेंस जांच के निर्देश दिए है. वहीं टोहाणा से सुभाष बराला के चुनाव लड़ने पर चुप्पी साधते हुए दावा किया कि अब हरियाणा के 90 फिसदी सरपंच खुश होकर काम करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक सरपंचों ने प्रस्ताव पास नहीं किए तो 1100 करोड़ रुपये लप्श हो जाएंगे.

बता दें कि हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 13 परिवादों की सुनवाई करते हुए 7 का मौके पर निपटारा किया. इस दौरान लोगों की समस्याओं का समय पर निपटारा न करने पर संबंधित अधिकारियों पर पंचायत मंत्री सख्त दिखाई दिए. मीटिंग के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने जिलाभर में भावांतर योजना के तहत हो रहे करोड़ों रुपये के घोटाले की ADC के नेतृत्व में विजिलेंस से जांच के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में राजस्व वसूली में आएगी तेजी, GST चोरी रोकने के लिए डिप्टी सीएम ने 31 वाहन किए रवाना

भिवानी में फसलों, खासकर बाजरे की भावांतर योजना के तरह-तरह कई गांवों में लोगों ने फर्जी तरीके से दूसरों की जमीन पर करोड़ों रुपये हड़पे हैं. इसके साथ ही ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों को लेकर कहा कि सरकार खुद चिंतित हैं और पीड़ित किसानों को उनके नुकसान की भरपाई की जाएगी. सरपंचों की नाराजगी पर पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने बताया कि अब सरपंच नाराजगी नहीं हैं. 90 फिसदी सरपंच प्रस्ताव पास कर अपने अपने गांव में काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए सरकार ने 1100 करोड़ रुपये जारी किए हुए हैं. जो सरपंच 31 मार्च तक खर्च नहीं करेगा, वहां ये पैसा लप्श हो जाएगा. देवेंद्र बबली ने दावा किया कि पहले गांवों में सिर्फ गली, नाली व चौपाल बनाने के काम होते थे. अब गांवों में पार्क, व्यायामशाला, ई-लायब्रेरी, सड़कों को चौड़ा करने के बेहतर बड़े व अच्छे काम शुरू किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः बर्थ और मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने वालों को मिलेगी ये बड़ी सहूलियत, हरियाणा में नगर निकायों को मिली छूट

इस दौरान 2024 में बीजेपी व जेजेपी के गंठबंधन में चुनाव लड़ने के सवाल पर देवेंद्र बबली ने कहा कि दोनों पार्टियों के संगठन इस बारे में फैसला लेंगे. वहीं भाजपा के दिग्गज नेता बीरेंद्र सिंह द्वारा एक साथ चुनाव ना लड़ने के बयान को देवेंद्र बबली ने व्यक्तिगत बयान बताया. इसके साथ ही राहुल गांधी पर हुई कार्यवाही को उन्होंने कानून कार्यवाही बताते हुए कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

उन्होंने आगे बताया कि साथ ही टोहाणा विधानसभा से इस बार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला द्वारा चुनाव लड़ने का बयान देने पर बबली ने नो कॉमेंट्स कह कर चुप्पी साध ली. हमेशा सरपंचों पर मुखर रहने वाले पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली अब बदले-बदले नजर आने लगे हैं. पर देखना होगा कि भावांतर योजना में हुए करोड़ों के घपले पर उनके द्वारा कराई जाने वाली विजिलेंस जांच कब पूरी होती है और इस जांच की आंच में कौन-कौन झुलसता है.

(इनपुटः नवीन शर्मा)