Haryana news: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार( 13 जुलाई ) को दिल्ली से जयपुर जाते समय रास्ते में नारनौल हवाई पट्टी पर पैराशूट से कूदकर पहुंचे. आज विश्व पैरा जंपिंग दिवस पर खुद मंत्री ने हवाई जहाज से कूद कर पैरा जंपिंग का अनुभव किया. केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत नारनौल के आसमान में हवाई जहाज से उड़कर नारनौल में पर्यटन की संभावनाओं की तलाश की. वहीं नारनौल के पास स्थित ढोसी की पहाड़ी और अन्य प्राचीन धरोहरों आदि को देखकर पर्यटन को बढ़ावा देने और विश्व पर जंपिंग दिवस पर खुद हवाई जहाज में से कूदकर पैराशूट की सहायता से नारनौल हवाई अड्डे पर उतरे.