Satendra Jain: दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम में चक्कर खाकर गिरने की खबर हाल ही में सामने आई है, जिससे उनकी कमर में आई चोट को ध्यान में रखते हुए उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत बिगड़ती देख उन्हें LNGP अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. अस्पताल में उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि सत्येंद्र जैन बेहद कमजोर है उनका वजन काफी ज्यादा कम हुआ है, जिससे उनके अंदर काफी ज्यादा कमजोरी आ गई है. फिलहाल, सत्येंद्र जैन का उपचार किया जा रहा है कुछ जांच कराई गई हैं, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है. रिपोर्ट आने के बाद बताया जाएगा कि आखिरकार सत्येंद्र जैन को बाथरूम में चक्कर क्यों आया. क्या कमजोरी की वजह से चक्कर आया या फिर कोई और वजह है.