दिल्ली, जयपुर, अजमेर के बीच आज वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ कर दिया गया है. दोपहर करीबन पोने तीन बजे राजस्थान के अलवर होते हुए वंदे भारत ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन पहुंची. जहां ट्रेन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पर मौजूद रहे. ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन पहुंचने पर लोगों ने वंदे मातरम के नारे लगाएं और स्थानीय लोग काफी उत्साहित दिखें, लेकिन साथ ही रेवाड़ी में ट्रेन का ठहराव करने की भी लोगों ने मांग उठाई है. दरअसल, रेवाड़ी जिला महाभारतकालीन नगरी है. रेवाड़ी जंक्शन कभी एशिया का नंबर वन स्टेशन कहलाता था. रेवाड़ी जंक्शन से सात अलग-अलग दिशाओं में रेलमार्ग है, लेकिन वंदे भारत ट्रेन का रेवाड़ी में ठहराव नहीं है. लोगों की मांग है कि रेवाड़ी जंक्शन पर इस ट्रेन का ठहराव होना चाहिए.