Regional Rapid Train: देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रेन गति भरने को तैयार है. देश की पहली रैपिड ट्रेन शुरुआत में 17km की दूरी तय करेगी. 17km की दूरी महज 12 मिनट में तय की जाएगी. इसी दूरी के दौरान पांच स्टेशनों पर रूकेगी. साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो पर ट्रेन रुकेगी. जहां से यात्री रैपिड ट्रेन में सवार होकर सफर कर सकेंगे. 10-15 मिनट में मिलेगी ट्रेन स्टेशन पर मिलेगी. इस रैपिड ट्रेन की मैक्सिम स्पीड 180km प्रति घंटा है, लेकिन ये ट्रेन 160km की रफ्तार से चलेगी. बाकी ट्रेन के परिचालन पर स्पीड तय होगी. दिल्ली के सराय काले खां से शुरूहोकर मेरठ के मोदीपुरम तक जाएगी, जिसका काम 2025 तक पूरा हो जाएगा. इसकी दूरी 86km का होगी, जिसका सफर 55 मिनट में तय किया जाएगा.