Noida Police Video: पुलिस... जिससे लोग उम्मीद करते हैं कि, वह उनकी सुरक्षा करेगी, लेकिन अगर वहीं पुलिसकर्मी वर्दी के नशे में अत्याचारी बन जाए तो फिर पीड़ित किस से गुहार लगाए. ऐसा ही हैरान कर देने वाला एक मामला नोएडा कोतवाली 113 क्षेत्र सेक्टर 76 में सामने आया. जब अंडा खाने के लिए दुकान पर पहुंचे तीन पुलिसकर्मी, दुकानदार द्वारा अंडा देने में देरी होने पर आग बबूला हो गए और दुकान में तोड़फोड़ मचा दी. गुरुवार को हुए इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस कमिश्नर ने चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं.