Nafe Singh Rathi: इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी के हत्यारों की गिरफ्तारी और मुख्य साजिशकर्ता का नाम उजागर करने की मांग को लेकर आज बहादुरगढ़ बंद किया गया. नफे सिंह राठी के परिजनों और समर्थकों द्वारा बुलाये गए बहादुरगढ़ बंद का आज पूरा असर देखने को मिला है. समर्थकों ने हाथों में स्व नफे सिंह राठी को न्याय की मांग की तख्तियां भी ले रखी थी, जिसके बाद दुकानदारों ने भी अपनी दुकान बंद करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का समर्थन किया. पीड़ित परिवार लगातार भाजपा के स्थानीय नेताओं पर इस हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगा रहा है. लेकिन पुलिस ने भाजपा नेताओं से महज फॉर्मेलिटी पूछताछ करके उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है.