Youtube Most viewed video: टी-सीरीज की हनुमान चालीसा ने यूट्यूब पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है. हरिहरन द्वारा गाई गई हनुमान चालिसा के वीडियो को यूट्यूब पर 3 अरब से भी ज्यादा लोगों ने देखा है. वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर वैसे तो हनुमान चालीसा के ढेर सारे वर्जन हैं और सबकी अपनी-अपनी लोक्रपियता है. लेकिन सिंगर हरिहरन द्वारा गाई गई हनुमान चालीसा ने यूट्यूब पर जो रिकॉर्ड बनाया है, वह आज तक देश में कोई वीडियो नहीं बना पाया है. हरिहरन का गाया टी-सीरीज का हनुमान चालीसा वीडियो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया है. देखिए वीडियो.