Ghaziabad Viral Video: वायरल वीडियो गाजियाबाद के पोश इलाके राज नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर की हैं, जहां 52 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह से बेख़ौफ़ युवक सनरूफ़ खोलकर गाड़ी की छत पर ड्रिंक हाथों में लिए नजर आ रहे हैं. सफेद टीशर्ट में दिखाई देने वाला युवक ड्रिंक खत्म करने के बाद केन लापरवाही के साथ सड़क पर फेंक देता है .यह वह इलाका है जहां से गाजियाबाद कमिश्नर का ऑफिस और घर कलेक्ट्रेट ऑफिस महज कुछ दूरी पर है और पुलिस भी लगातार यहां गस्त करती हुई नजर आती है. बावजूद इसके जिस तरह से युवक लापरवाही के साथ गाड़ी चलाते हुए बीच सड़क पर रंगबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं उससे लग रहा है कि गाजियाबाद में कानून गायब हो चुका है.