Dwarka fire accident: लगातार गर्मी के बीच आग लगने की जानलेवा घटनाएं सामने आ रही है. द्वारका सबसिटी में बीती रात हुई आग लगने की एक दर्दनाक घटना में 85 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. जिनकी पहचान सदन चंद्रा के रूप में हुई है. फायर ऑफिसर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फायर कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना जब मिली. बताया गया कि आग द्वारका सेक्टर 10 के प्लॉट नंबर 24 स्थित मास अपार्टमेंट की एक बिल्डिंग में 7 वी मंजिल के फ्लैट में लगी है. मौके पर द्वारका और आसपास के फायर स्टेशनों से 09 गाड़ियों को भेजा गया था. स्टेशन ऑफिसर मुकुल भारद्वाज के साथ लगभग 45 फायरकर्मियों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.