दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में हरियाणा के सोनीपत से सैकड़ों की संख्या में किसान दिल्ली के जंतर-मंतर के लिए रवाना हो गए हैं. किसान नेता अभिमन्यु कुहाड़ ने अपने बयान में कहा कि आज खिलाड़ियों के समर्थन में जा रहे है और 28 अप्रैल को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में बड़ा फैसला लेंगे. इसी के साथ उन्होंने कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण को गुंडा बताते हुए कहा कि सरकार खिलाड़ियों का अपमान कर रही है. पूरे देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ी आज फुटपाट पर सोने को मजबूर है. महिला खिलाडियों की शिकायत के बाद भी पुलिस एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं कर रही है. मामले की जांच के लिए बनी कमेटी के सदस्य सवालों के घेरे में लग रही है.