National Highway 44 Accident: सोनीपत बहालगढ़ रोड पर तेज रफ्तार का कर देखने को मिला. तेज रफ्तार डाक पार्सल ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन दोस्तों को चपेट में ले लिया. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार कल देर शाम पप्पू 19 साल विक्की 27 साल वह परमवीर 20 साल देर रात को सोनीपत शहर के पटेल नगर में अपने दोस्त की शादी समारोह में शिरकत करने के लिए आए थे. वहां से देर रात को दावत लेकर वापस मोटर साइकिल पर सवार होकर सिंघू गांव दिल्ली वापस लौट रहे थे. राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बहालगढ़ चौक पहुंचने पर तेज रफ्तार डाक पार्सल ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया.