Delhi Rain Alert: कल तक दिल्ली में आसमान से आग बरस रही थी. लू की वजह से लोगों का घर से बाहर भी निकलना मुश्किल हो गया था, लेकिन आज अचानक मौसम पलटा तेज हवाओं के साथ आसमान पर बादल छा गए. आज सुबह भी इसी तरह का मौसम देखने को मिला. ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली- NCR में इस तरह से बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना भी जताई है. मौसम के बदलाव से लोगों को काफी राहत महसूस हुई है. लोगों का कहना है कि पहले ऑफिस से बाहर निकलना भी मुश्किल होता था, लेकिन अब आसमान पर छाए बादल और हवाएं चलने की वजह से मौसम का भी मजा ले रहे है.