DMRC की कड़ी चेतावनी के बावजूद भी दिल्ली मेट्रो में अश्लीलता कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर दिल्ली मेट्रो में एक कपल के किसिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक कपल सीट पर बैठकर एक दूसरे को किस कर रहे हैं. जिस कोच में ये कपल किस कर रहा है उस कोच में कुछ महिलाएं भी बैठी है. वीडियो वायरल होने के बाद DMCR का जबाव भी सामने आया है. दिल्ली मेट्रो ने कहा नमस्ते. किसी भी तरह के असुविधा के लिए खेद है. हुड्डा सिटी सेंटर पर जांच की गई कोई भी ऐसे यात्री नहीं पाए गए. दिल्ली मेट्रो में इससे पहले भी की अश्लील वीडियो वायरल हो चुके हैं.