Delhi Crime Video: दिल्ली में साक्षी हत्याकांड को अभी मुश्किल से एक हफ्ता ही हो पाया है कि अब साउथ ईस्ट दिल्ली के बदरपुर थाना इलाके में एक युवक पर हिंसक हमले का वीडियो सामने आया है. बदरपुर इलाके के मोहन बाबा नगर गली नंबर 9 में आज दोपहर दो युवकों ने एक दुकान के पास सुमित नाम के एक युवक की पहले पिटाई की और फिर चाकू से हमला कर दिया. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के वक्त आसपास कई लोग मौजूद थे, लेकिन सब मूकदर्शक बने रहे. डीसीपी राजेश देव ने बताया है कि आरोपियों में एक जितेंद्र उर्फ जीतू हिस्ट्रीशीटर है. गंभीर रूप से घायल युवक को एम्स में भर्ती कराया गया है.