Brij Bhushan Sharan Singh Video: विश्व कुश्ती संघ द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की सदस्यता खत्म करने के मुद्दे पर पहलवान और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह एक बार फिर आमने-सामने हैं. WFI का चुनाव समय पर नहीं होना मेंबरशिप खत्म होने की वजह बताई जा रही है. इस बारे में जब बीजेपी सांसद बृज भूषण से पूछा गया तो उन्होंने कहा, खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ पर प्रतिबंध लगा दिया। विश्व कुश्ती संस्था सरकार पर विश्वास नहीं करती और सिर्फ कुश्ती महासंघ को मानती है. सब कुछ ऐसे ही चला रहा था. सरकार के हस्तक्षेप के बिना महासंघ अपना काम कर रहा था. असली विवाद पहलवान साक्षी के पति सत्यव्रत कादियान की वजह से पैदा हुआ क्योंकि वे हाईकोर्ट चले गए. उन्होंने मांग की कि खेल महासंघ न तो नेशनल आयोजित करे, न ट्रायल और न ही टीमें भेजे. उन्होंने कुछ खिलाड़ियों पर देश की खेल गतिविधियां रोकने का आरोप लगाया, लेकिन सरकार के संज्ञान में अब मामला आ गया है, जल्द ही समस्या का निराकरण हो जाएगा. बता दें कि अल्बानिया में आयोजित 2024 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में गैर ओलम्पिक भार वर्ग में शामिल होने के लिए भारतीय खिलाड़ी रवाना हो गए हैं. यह चैम्पियनशिप 28-31 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी.