उर्फी जावेद का नया कारनामा, देखकर लगेगा 440 का झटका, यूजर्स बोले- पीछे तो देखो पीछे!
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1561412

उर्फी जावेद का नया कारनामा, देखकर लगेगा 440 का झटका, यूजर्स बोले- पीछे तो देखो पीछे!

Urfi Javed Viral Video & Photo: उर्फी जावेद का यह नया कारनामा किसी अच्छे अच्छे रेस्टोरेंट की वेट्रेस का लग रहा है. उनका यह अवतार देखने के बाद आपको मुंह खुला का खुला ही रह जाएगा. उर्फी पर उनके ड्रेसिंग सेंस की वजह से कई बार उनके ऊपर केस हो चुका है. 

उर्फी जावेद का नया कारनामा, देखकर लगेगा 440 का झटका, यूजर्स बोले- पीछे तो देखो पीछे!

Urfi Javed Viral Video & Photo: उर्फी जावेद हर थोड़े दिन में अपने नए-नए अंदाज से लोगों को 440 का झटका दे ही देती है. उनका पोस्ट सोशल मीडिया शेयर होते ही तहलका मचा देता है. इस बार उर्फी ने अतरंगी वेट्रेस का रूप धारण किया है. उर्फी के इस ड्रेस में शरीर का आगे का हिस्सा ढका हुआ है तो पीछे का हिस्सा खुला हुआ है. गले में बो लटका हुआ है. पीछे शर्ट भी आधी है और नीचे सिर्फ पेंटी ही दिखाई दे रही है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी जावेद का यह नया कारनामा किसी अच्छे अच्छे रेस्टोरेंट की वेट्रेस का लग रहा है. उनका यह अवतार देखने के बाद आपको मुंह खुला का खुला ही रह जाएगा. उर्फी पर उनके ड्रेसिंग सेंस की वजह से कई बार उनके ऊपर केस हो चुका है. उनके पोस्ट देखने के बाद कई लोग उन्हें बोल्ड और अश्लील के नाम से बुलाते हैं.

उर्फी का चमगादड़ आउटफिट

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बीते दिनों उर्फी जावेद मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर अपनी बेहन के साथ नजर आई थी. इस दौरान उर्फी ने ब्लैक कटआउट को गोल्डन नेट से कवर किया था. इसी के साथ उन्होंने डार्क लिपशेड के साथ हेयरबन से खुद को स्टाइल किया हुआ था. इस दौरान उनकी बहन ने व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी. लोग काफी परेशान थे क्योंकि एक तरफ उर्फी की ड्रेस देखने के बाद सर चकराने लगा तो दूसरी तरफ बहन जिनकी ड्रेस काफी एलिगेंट थी.