Tania Sachdev: चेस प्लेयर ने बताया निराशा का कारण तो सीएम आतिशी बोलीं-जल्द करूंगी मुलाकात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2572969

Tania Sachdev: चेस प्लेयर ने बताया निराशा का कारण तो सीएम आतिशी बोलीं-जल्द करूंगी मुलाकात

Delhi Government: राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत को कई पदक दिलाने वाली शतरंज खिलाड़ी ने दिल्ली सरकार से एथलीटों का साथ देने की बात कही थी. इस पर सीएम आतिशी ने कहा, वह मिलकर जानना चाहेंगी कि सरकार खिलाड़ियों के लिए और क्या बेहतर क्या कर सकती है.

Tania Sachdev: चेस प्लेयर ने बताया निराशा का कारण तो सीएम आतिशी बोलीं-जल्द करूंगी मुलाकात

Delhi Chess Player: कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन करने वाली शतरंज खिलाड़ी तान्या सचदेव दिल्ली सरकार द्वारा अपनी अनदेखी से निराश हैं. उन्होंने एक्स पोस्ट पर इसे जाहिर भी किया. इसके बाद सीएम आतिशी ने उन्हें आश्वासन दिया वह मिलकर उनके सुझाव जानेंगी, ताकि इस संबंध और भी जो करना जरूरी है, वह किया जा सके.

दरअसल तान्या सचदेव ने सीएम आतिशी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए अपने एक्स पोस्ट पर लिखा-  मैं 2008 से भारत के लिए खेल रही हूं, लेकिन  शतरंज में उनकी उपलब्धियों को दिल्ली सरकार की मान्यता न मिलना निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि जो राज्य अपने चैंपियन का समर्थन करते हैं और उनका जश्न मनाते हैं, वे सीधे उत्कृष्टता और प्रतिभा को प्रेरित करते हैं. दुख की बात है कि दिल्ली ने अभी तक यह कदम नहीं उठाया है. तानिया ने लिखा-2022 शतरंज ओलंपियाड में मैं ऐतिहासिक टीम कांस्य और एक व्यक्तिगत पदक के साथ वापस आई. दो साल बाद 2024 में बुडापेस्ट में आयोजित 45वें शतरंज ओलंपियाड में महिला स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रही, लेकिन आज तक राज्य सरकार द्वारा कोई मान्यता नहीं दी गई है. एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो दिल्ली और भारत का गर्व से प्रतिनिधित्व करता है, मुझे उम्मीद है कि आप शतरंज एथलीटों का समर्थन करेंगे.

इसके बाद सीएम आतिशी ने तुरंत संज्ञान लिया. उन्होंने लिखा-हमने हमेशा अपने सभी एथलीटों, पुरुष और महिला खिलाड़ियों का समर्थन किया है. खासकर हमारे स्कूलों में. आपसे मिलकर यह समझना चाहूंगी कि विशेष रूप से शतरंज खिलाड़ियों के लिए और क्या किया जा सकता है. मेरा कार्यालय आपसे संपर्क करेगा और मैं आपके विचारों तथा सुझावों को सुनने के लिए उत्सुक हूं.

fallback

तान्या की अब तक की उपलब्धियां 
दिल्ली की इस चेस प्लेयर तान्या सचदेव का जन्म 20 अगस्त 1986 को हुआ था. राष्ट्रीय मास्टर (आईएम) और महिला ग्रैंडमास्टर (डब्ल्यूजीएम) खिताब जीतने वाली तानिया ने 1998 में अंडर-12 भारतीय चैंपियन बनीं और विश्व अंडर-12 शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया था. दो साल बाद, तानिया ने एशियाई अंडर-14 लड़कियों का टूर्नामेंट जीता और 2002 में एशियाई अंडर-20 वर्ग में जीत हासिल की. तान्या 2005 में महिला ग्रैंडमास्टर बनीं। यह प्रतिष्ठित खिताब पाने वाली वह आठवीं भारतीय महिला थीं. 2008 में अंतरराष्ट्रीय मास्टर खिताब जीतने से पहले उन्होंने एशियाई महिला शतरंज चैंपियनशिप भी जीती.