Noida Hit and Run Case: नोएडा एक निजी यूनिवर्सिटी में हिट एंड रन का मामला सामने आया है, घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक तेज रफ्तार गाड़ी चालक ने छात्राओं को अपनी गाड़ी से उड़ाकर फरार हो गया.
Trending Photos
Noida Crime News: नोएडा एक निजी यूनिवर्सिटी में हिट एंड रन का मामला सामने आया है, घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. वही इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, पुलिस को पीड़ित के साथ यूनिवर्सिटी ने भी शिकायत दी है, फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करने की बात कह रही है, पूरा मामला थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के महर्षि यूनिवर्सिटी का है.
जानकारी के मुताबिक मूलरूप से बनारस की रहने वाली सुतूती त्रिपाठी नोएडा के सेक्टर 110 स्तिथ महर्षि यूनिवर्सिटी में बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा है. पीड़ित के चाचा अनुपम मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में वकील है, पीड़िता के चाचा के मुताबिक बीते 30 दिसंबर को उनकी भतीजी अपने चौथे सेमेस्टर का एग्जाम देने के बाद कैंपस में अपनी एक दोस्त सालेहा के साथ खड़ी थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार गाड़ी आई और उनको जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कुछ दूर जाकर गिरी. वहीं इस घटना में दोनों दोस्तों को चोट आई हैं. पुलिस का कहना है कि पीड़िता के चाचा ने फोन कॉल पर बताया कि मेरी भतीजी को चोट आई है वो वापस बनारस चली गई है.
ये भी पढ़ें: Divya Pahuja के पास मेरी अश्लील तस्वीरें थी, करती थी ब्लैकमेल तभी की हत्या- आरोपी
वहीं पीड़िता के चाचा और सुप्रीम कोर्ट के वकील अनुपम मिश्रा ने फोन कॉल पर जानकारी देते हुए बताया कि हमने पुलिस को शिकायत दी है. हालांकि मामला अभी तक दर्ज नहीं हुआ है. वहीं आगे बताया कि यूनिवर्सिटी ने भी शिकायत दी है. दूसरी ओर पुलिस ने जानकरी देते हुए बताया कि दो तीन पुराना एक वीडियो संज्ञान में आया है. पीड़िता की शिकायत पर मुदकमा दर्ज किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
Input: Vijay Kumar