Sonipat Crime News: चॉकलेट व्यापारी को गोली मार लूटी दुकान, 1 लाख रुपये और DVR लेकर हुए फरार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2104835

Sonipat Crime News: चॉकलेट व्यापारी को गोली मार लूटी दुकान, 1 लाख रुपये और DVR लेकर हुए फरार

Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत में कुछ बाइक सवार बदमाशों ने परचून दुकानदार को गोली मारकर लाखों रुपये की लूट कर ली. वहीं सीसीटीवी का DVR भी लेकर फरार हो गए.

Sonipat Crime News: चॉकलेट व्यापारी को गोली मार लूटी दुकान, 1 लाख रुपये और DVR लेकर हुए फरार

Sonipat News: सोनीपत के गांव बहालगढ़ में परचून दुकानदार को गोली मारकर बदमाश रुपये व डीवीआर लूट ले गए. बाइक सवार तीन बदमाशों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. वहीं घायलों को निजी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: उधारी लौटाने के बहाने घर में दाखिल हुआ चोर, चाकू दिखा लाखों की ज्वेलरी लेकर हुआ फरार

 

मिली जानकारी के अनुसार बहालगढ़ निवासी राजेश ने परचून के सामान की दुकान खोल रखी है. शनिवार रात वह दुकान पर थे. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उनसे नकदी छीनने का प्रयास किया. उन्होंने विरोध किया तो युवकों ने गोली मार दी. गोली उनके कंधे में जाकर लगी, जिससे वह घायल हो गए. बदमाश उनकी दुकान से रुपये व भागते हुए डीवीआर लूट ले गए. घायल को बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बालगढ़ में प्रचुर की दुकान पर लूट की वारदात में गोली मारकर घायल करने की सूचना मिली थी. बाइक सवार तीन बदमाशों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप है. दुकानदार को बंधक भी बनाया गया है. करीब 1 लाख  रुपये की नगदी को लूट कर ले गए हैं. वहीं सीसीटीवी कैमरे की DVR को भी बदमाश साथ में लेकर गए हैं. राजेश नाम का दुकानदार चॉकलेट का व्यापारी हैं. वहीं उसकी खुद की परचून की दुकान है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जल्द से जल्द बदमाशों का पता लगाकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Input: Sunil Kumar