सोनाली फोगाट के परिजनों की मांग पर CBI जांच के लिए हरियाणा सरकार लिखेगी गोवा सरकार को चिट्ठी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1322744

सोनाली फोगाट के परिजनों की मांग पर CBI जांच के लिए हरियाणा सरकार लिखेगी गोवा सरकार को चिट्ठी

आज देर शाम सोनाली फोगाट के परिजन मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने के लिए उनके चंडीगढ़ आवास संत कबीर कुटीर पर पहुंचे थे. सीएम ने आश्वासन दिया कि हरियाणा सरकार गोवा सरकार को चिट्ठी लिखकर कहेगी कि सोनाली फोगाट की मौत का मामला सीबीआई को दिया जाए. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद परिवार ने संतुष्टि जताई. 

सोनाली फोगाट के परिजनों की मांग पर CBI जांच के लिए हरियाणा सरकार लिखेगी गोवा सरकार को चिट्ठी

विनोद लांबा/चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार गोवा सरकार को चिट्ठी लिखकर कहेगी कि सोनाली फोगाट की मौत का मामला सीबीआई को दिया जाए. परिजनों की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह आश्वासन आज सोनाली फोगाट के परिजनों को दिया. आज देर शाम सोनाली फोगाट के परिजन मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने के लिए उनके चंडीगढ़ आवास संत कबीर कुटीर पर पहुंचे थे.

सोनाली फोगाट के परिजनों से मिलते हुए मुख्यमंत्री ने परिवार का ढाढस बढ़ाते हुए सोनाली की मृत्यु पर दुख जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुखद घड़ी में सरकार परिवार के साथ है और परिवार को न्याय दिलाने के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी. मुख्यमंत्री से मिलते हुए परिजनों ने निवेदन किया कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए.

ये भी पढ़ेंः Ashram Flyover: DND से आश्रम चौक तक फर्राटा भरेंगे वाहन, जाम से मिलेगी राहत

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवार को आश्वासन दिया कि हरियाणा सरकार की तरफ से एक चिट्ठी गोवा सरकार को लिखी जाएगी जिसमें इस केस की सीबीआई जांच कराने की अनुरोध गोवा सरकार से किया जाएगा. गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की तरफ से यह चिट्ठी गोवा सरकार को भेजी जाएगी.