Delhi Election 2025: भाजपा सरकार और उसकी एजेंसियों ने दिल्ली में लगभग 12 झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया है- सौरभ भारद्वाज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2611700

Delhi Election 2025: भाजपा सरकार और उसकी एजेंसियों ने दिल्ली में लगभग 12 झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया है- सौरभ भारद्वाज

Delhi Vidhan Sabha Election 2025: उन्होंने मांग की कि अगर भाजपा को वास्तव में झुग्गीवासियों की परवाह है तो उसे इन मामलों को वापस लेना चाहिए. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में, भाजपा सरकार और उसकी एजेंसियों ने दिल्ली में लगभग 12 झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया है

Delhi Election 2025: भाजपा सरकार और उसकी एजेंसियों ने दिल्ली में लगभग 12 झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया है- सौरभ भारद्वाज

Delhi Assembly Election 2025: ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर पिछले दो वर्षों में दिल्ली में 12 झुग्गियों को ध्वस्त करने और आगे और भी झुग्गियों को ध्वस्त करने के लिए अदालत में मामले दायर करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने मांग की कि अगर भाजपा को वास्तव में झुग्गीवासियों की परवाह है तो उसे इन मामलों को वापस लेना चाहिए. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में, भाजपा सरकार और उसकी एजेंसियों ने दिल्ली में लगभग 12 झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया है. केंद्र सरकार द्वारा अदालत में कई मामले दायर किए गए हैं, जिसमें मांग की गई है कि इन झुग्गियों को ध्वस्त किया जाए. अगर भाजपा इन झुग्गीवासियों की शुभचिंतक है, तो अदालत में दायर सभी मामले अगले 2 दिनों में वापस ले लिए जाने चाहिए. ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक भारद्वाज का मुकाबला भाजपा की शिखा राय और कांग्रेस के गर्वित सिंघवी से है. 

ये भी पढ़ेंशीला ने बहुत काम किया लेकिन करप्शन ने किया था बंटाधार, क्या अब AAP की बारी है?

इससे पहले दिन में, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए सवाल किया कि उनके तीन कार्यकाल के मुख्यमंत्री होने के बावजूद दिल्ली में झुग्गियां अभी भी क्यों हैं. बिट्टू ने कहा कि केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि आखिर झुग्गी-झोपड़ियां क्यों बची हुई हैं. आप तीन बार सीएम बने और फिर भी दिल्ली में झुग्गियां कैसे बची हुई हैं? अब वह झुग्गी-झोपड़ियों की राजनीति कर रहे है.  वह कहते हैं कि वह एक हजार रुपए देंगे, क्या उन्हें शर्म नहीं आती? केजरीवाल पंजाब में भी यही धोखाधड़ी करते हैं और दिल्ली के लोगों को भी इसी तरह धोखा देते हैं। लेकिन अब तो हद हो गई है. अब उनकी एक्सपायरी डेट आ गई है.