Arvind Kejriwal News: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बाद केजरीवाल ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार हमारे देश की सीमाओं, राष्ट्रीय राजधानी और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा नहीं कर सकती तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए.
Trending Photos
Saif Ali Khan Stabbing Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बाद दिल्ली में एक बार फिर अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या का मुद्दा गरमा गया है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा केंद्र सरकार के इस्तीफे की मांग पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार किया है. रविवार को सचदेवा ने कहा कि इस मामले में केजरीवाल उस वक्त से चुप हो गए हैं, जबसे उन्हें यह पता चला कि हमलावर एक बांग्लादेशी घुसपैठिया था. 16 जनवरी को सैफ अली खान पर चाकू से हमले के मामले में आरोपी मोहम्मद शारिफुल इस्लाम शहजाद को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस ने रविवार को बताया कि शहजाद बांग्लादेशी नागरिक है और उसने देश में अवैध रूप से घुसपैठ की थी.
सचदेवा ने कहा कि बीजेपी ने शुरू से ही कहा है कि रोहिंग्या मुसलमान और बांग्लादेशी न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश में सुरक्षा के लिए खतरा हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने ऐसे लोगों को शरण और बढ़ावा देती है. केजरीवाल ने सैफ अली खान पर हमले के बाद गहरी चिंता जताई थी तो अब इस बांग्लादेशी आरोपी की निंदा करने की जिम्मेदारी भी निभाएं.
ये भी पढ़ें: Delhi News: AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, केजरीवाल-आतिशी समेत 40 नाम शामिल
वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर रही AAP
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि AAP के विधायक और नेता अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को दिल्ली में रहने में मदद करते हैं और उन्हें पैसे, बिजली और पानी के कनेक्शन दिलाते हैं. इन लोगों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने के लिए AAP ने उन्हें दस्तावेज मुहैया कराए और उन्हें वोटर बना दिया.
केजरीवाल ने मांगा था इस्तीफा
दरअसल केजरीवाल ने गुरुवार को कहा था कि सेलेब्रिटीज पर हमले कोई नई बात नहीं हैं चाहे सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटना हो या उनके दोस्त बाबा सिद्दी की हत्या हो. अगर बीजेपी शासित केंद्र सरकार हमारे देश की सीमाओं, राष्ट्रीय राजधानी और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा नहीं कर सकती तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं AAP की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की विफलताओं की वजह से पिछले 10 वर्षों में बांग्लादेशी घुसपैठिए देश के विभिन्न हिस्सों में प्रवेश कर गए हैं. प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को सैफ अली खान के परिवार से माफी मांगनी चाहिए.