Rewari News: रेवाड़ी के टैगोर स्कूल के एक छात्र ने शिक्षक पर पिटाई और जाती सूचक शब्द प्रयोग करने का आरोप लगाया है. वहीं शिकायत पर स्कूल के डायरेक्टर का कहना है कि जातिसूचक शब्द कहने और पीटने वाली कोई बात नहीं है.
Trending Photos
Rewari News: रेवाड़ी के एक निजी स्कूल के शिक्षक पर छात्र की पिटाई कर जाति सूचक शब्द कहने का आरोप लगा है. बच्चे के साथ हुई घटना के बाद शिकायत लेकर पहुंची मां के साथ भी स्कूल प्रशासन द्वारा अभद्रता करने का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच में जो सामने आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Sirsa News: हर घर नल से जल योजना पर सीएम मनोहर लाल बोले- हरियाणा में हो रहा सबसे तेज कार्य
जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी शहर की एक कॉलोनी के रहने वाले सत्यवान के बेटा-बेटी महेद्रगढ़ रोड़ स्थित टैगोर स्कूल (Tagore Public School) में पढ़ते हैं. बेटा नौवीं क्लास का छात्र है, जिसने दो दिन पहले घर आकार बताया कि स्कूल में मैथ के टीचर आशुतोष ने उसकी पिटाई की और जातिसूचक शब्द भी कहे. बच्चे के साथ हुई घटना के बाद मां स्कूल प्रशासन के पास शिकायत लेकर पहुंची.
परिजनों ने कहा कि स्कूल प्रशासन ने गलती मानने की बजाए बुराभला कहा. यहां तक की टीचर आशुतोष ने ये कहा कि वो ऐसे ही करेंगे, जो करना है कर लें, जिसके बाद अभिभावकों ने बच्चे का मेडिकल कराया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. परिवार का आरोप है कि जाति के आधार पर उसके बच्चे के साथ भेदभाव किया गया और पिटाई की गई.
इस मामले में स्कूल के डायरेक्टर ने कहा कि जातिसूचक शब्द कहने और पीटने वाली कोई बात नहीं है. पढ़ाने के लिए बच्चों को थोड़ा बहुत डांटना पड़ता है. फिलहाल परिजनों से बातचीत करके उनका समझोता हो गया है.
वहीं शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस आज स्कूल में पहुंची. डीएसपी पवन कुमार इस मामले के जांच अधिकारी हैं, जिन्होने कहा कि अभी शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है. मामले की जांच के बाद ही हकीकत का पता चलेगा.
Input: Pawan Kumar