Raksha Bandhan 2023: बॉर्डर पर तैनात अग्निवीर जवानों ने ऐसे मनाया अपना पहला रक्षाबंधन, बहनों ने नहीं आने दी घर की याद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1847049

Raksha Bandhan 2023: बॉर्डर पर तैनात अग्निवीर जवानों ने ऐसे मनाया अपना पहला रक्षाबंधन, बहनों ने नहीं आने दी घर की याद

Agniveer Raksha Bandhan: पहली बार अपने घरों से दूर भारतीय सेना के अग्निवीर जवानों ने कुछ इस तरह से मनाया सीमा पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. जहां सीमा वर्ती क्षेत्र अखनूर की बच्चियों ने जवानों को तिलक लगाकर और राखी बांधी. 

Raksha Bandhan 2023: बॉर्डर पर तैनात अग्निवीर जवानों ने ऐसे मनाया अपना पहला रक्षाबंधन, बहनों ने नहीं आने दी घर की याद

Raksha Bandhan 2023 Celebration: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और बंधन को दर्शाता है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. इस दिन भाई अपनी बहन से कितना भी दूर क्यों ना हो उससे राखी बंधवाने जरूर पहुंचता है, लेकिन सीमा पर तैनात जवान, जो अपने घरों से दूर देश की रक्षा के लिए तैनात रहते हैं वह इन त्योहार के दिनों में भी अपने घर नहीं जा पाते.

भारतीय सेवा के अग्निवेश जवानों का पहला बैच इस समय सीमाओं पर अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहा है. यह पहला ऐसा मौका है जब वह अपने घरों से दूर बॉर्डर पर देश की रक्षा करते हुए कोई त्योहार मना रहे हैं. इस भाई-बहन के प्यार वाले त्योहार के दिन इन भाइयों की कलाई कहीं सूनी न रह जाए, इसको देखते हुए सीमा वर्ती क्षेत्र अखनूर की बच्चियों ने इन अग्निविर जवानों के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया. इस दौरान बहनों ने जवानों के माथे पर तिलक लगाया और उनकी कलाई पर राखी बांधते हुए इन सब जवानों की लंबी उमर की दुआ मांगी.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: इतने दिन तक महिलाएं अपने बच्चों समेत बस कर सकेंगी फ्री में सफर

 

भारतीय सेना के अग्निवीर जवान जो पहली बार अपने घरों से दूर सीमा पर रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें लगा था कि इस बार उनकी कलाई सूनी रह जाएगी, लेकिन इन बहनों ने अपने घरों से दूर देश सेवा कर रहे इन जवानों को घर की कमी महसूस नही होने दी.

देश की रक्षा में तैनात भारतीय सेना के इन जवानों के साथ राखी का त्योहार मनाते हुए इन बहनों ने कहा कि हमें भी गर्व महसूस हो रहा है कि हमें यह मौका मिला और आज हम सब ने इन जवानों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. साथ ही इन्होंने वादा किया वह हमेशा इसी तरह रक्षा करते रहेंगे. साथ ही लड़कियों ने कहा हम भी वादा करते हैं कि इन्हे कभी इनके घर की कमी महसूस नही होने देंगे.

INPUT: रजत वोहरा

Trending news