Rakhi Sawant Mother Died: राखी की मां ने दुनिया का कहा अलविदा, ब्रेन ट्यूमर-कैंसर से थीं पीड़ित
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1548280

Rakhi Sawant Mother Died: राखी की मां ने दुनिया का कहा अलविदा, ब्रेन ट्यूमर-कैंसर से थीं पीड़ित

Rakhi Sawant Mother Died: राखी सावंत के लिए आज का दिन बेहद दुखद साबित हुआ है. राखी की मां जया सावंत पिछले कई दिनों से कैंसर और ब्रेन ट्यूमर से लड़ रही थीं. मगर हाल ही में उनका निधन हो गया है.

Rakhi Sawant Mother Died: राखी की मां ने दुनिया का कहा अलविदा, ब्रेन ट्यूमर-कैंसर से थीं पीड़ित

Rakhi Sawant Mother Died: हाल ही में राखी सावंत की मां का निधन हो गया है. हर किसी को हंसाने वाली राखी सावंत के लिए आज का दिन बेहद दुखद साबित हुआ है. राखी की मां जया सावंत पिछले कई दिनों से टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में भर्ती थीं. इन दिनों वो कैंसर और ब्रेन ट्यूमर से लड़ रही थीं. इस बात की जानकारी राखी के पति आदिल खान दुर्रानी ने जया सावंत के निधन की खबर को कन्फर्म किया है.

आपको बता दें कि राखी की मां के इलाज के लिए मुकेश अंबानी ने फाइनेंशियली मदद की थी. इस के बाद राखी ने डॉक्टर्स और मुकेश अंबानी का शुक्रिया किया था. इस दौरान राखी ने ये भी बताया कि उनकी मां इन दिनों कितने दर्द से गुजर रही थी. राखी की मां को दो महीने से हॉस्पिटल में एडमिट थी, लेकिन कौन जानता था कि 28 जनवरी को उनकी मां का निधन हो जाएगा और वह हम सभी को इस तरह अलविदा कह जाएंगी.