Pro Kabaddi 2022: आज से शुरू होने जा रहा है प्रो कबड्डी महामुकाबला, जानें कितनी टीम ले रही हैं हिस्सा, कब- कहां कैसे देखें
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1384501

Pro Kabaddi 2022: आज से शुरू होने जा रहा है प्रो कबड्डी महामुकाबला, जानें कितनी टीम ले रही हैं हिस्सा, कब- कहां कैसे देखें

आज से प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत आज शाम 7:30 से शुरू होने जा रहा है. पहले दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे. र्नामेंट के पहले दो दिनों तक 12 टीमें अपने पहले मुकाबले को खेलगी.

Pro Kabaddi 2022: आज से शुरू होने जा रहा है प्रो कबड्डी महामुकाबला, जानें कितनी टीम ले रही हैं हिस्सा, कब- कहां कैसे देखें

Pro Kabaddi League: ऐसे भारत में तरह-तरह के खेल खेले जाते है. इन्हीं में से एक कबड्डी, कबड्डी को नई पहचान देने के लिए प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत की गई. जल्द ही अब इसका 9वां सीजन 7 अक्टूबर यानी की आज से शुरू होने जा रहा है. इस खेल में 12 टीमें हिस्सा लेने जा रही है. इस साल प्रो-कबड्डी लीग का आयोजन दो शेहरों में होने जा रहा है. पहला चरण बेंगलुरु और दूसरा चरण पुणे में खेला जाएगा.

बता दें कि इस साल 12 टीमों के बीच मैदान में 66 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के पहले दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला पिछले सीजन की विजेता टीम दबंग दिल्ली और यू मुम्बा के बीच खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटन्स और तीसरा मुकाबला यूपी योध्दा और पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा.

इसके बाद टूर्नामेंट के पहले दो दिनों तक 12 टीमें अपने पहले मुकाबले को खेलगी. पिछले सीजन में पटना पाइरेट्स को फाइनल में हरा दिया था और दबंग दिल्ली ने इल मैच को 37-36 से जीता था. साथ बता दें कि पिछले सीजन में कोरोना की वजह से टूर्नामेंट को दर्शकों के बिना ही रखा गया था, लेकिन इस बार दर्शक इस खेल का मजा एक बार फिर से उठा सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः Pro Kabaddi League 2022: पहले दिन ही मिलेगा ट्रिपल डोज, ये 6 टीमें होंगी आमने-सामने

कब और कहां और कैसे देखें मैच

प्रो कबड्डी लीग को टेलीकास्ट करने का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (star sports network) के पास है. इसलिए प्रो कबड्डी के सभी मैच शाम 7:30 बजे स्टार स्पोर्ट्स पर टेलीकास्ट होगा. इतना ही नहीं इस शो को अलग-अलग भाषा में दिखाया जाएगा. इसी के साथ हॉटस्टार (hotstar) पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

ये 12 टीम लेगी हिस्सा

आपको बता दें कि इस साल होने वाले प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली, यूपी योद्धा, बेंगलुरु बुल्स, पुनेरी पलटन, गुजरात जॉयंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, बंगाल वॉरियर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुंबा, तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटंस हिस्सा लेने वाले है.

Trending news