Delhi News: दिल्ली में 2012 से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2586181

Delhi News: दिल्ली में 2012 से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली में  2012 से अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को गुरुवार को दक्षिण पश्चिम जिले में सत्यापन अभियान के दौरान सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस स्टेशन की टीम ने गिरफ्तार किया. बांग्लादेशी नागरिक जो पति और पत्नी हैं.

Delhi News: दिल्ली में  2012 से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली में  2012 से अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को गुरुवार को दक्षिण पश्चिम जिले में सत्यापन अभियान के दौरान सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस स्टेशन की टीम ने गिरफ्तार किया. बांग्लादेशी नागरिक जो पति और पत्नी हैं, उनकी पहचान 54 वर्षीय लियाकत और उनकी 39 वर्षीय पत्नी नसरीन के रूप में हुई. उन्हें विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के माध्यम से बांग्लादेश भेज दिया गया. 

दंपति, जो बांग्लादेश के बागेरहाट जिले के कलकबाड़ी गांव के निवासी थे, को ग्रीन पार्क में अभियान के दौरान हिरासत में लिया गया, जहां उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया गया. इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस द्वारा दो अलग-अलग सत्यापन अभियानों के दौरान दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया और निर्वासित कर दिया. अवैध प्रवासियों में से एक की पहचान बांग्लादेश के राजशाही के शंकर पुर की निवासी लवली खातून इस्लाम के रूप में हुई. 

ये भी पढ़ें: Weather: दिल्ली-NCR में इस दिन बारिश को लेकर अलर्ट, पड़ेगी खून जमा देने वाली ठंड

इस बीच, वसंत कुंज दक्षिण पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा शुरू किए गए एक अन्य अभियान में, एक अन्य अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा गया और उसे बांग्लादेश भेज दिया गया. बांग्लादेश के ढाका के डेमरा गांव के निवासी मोहम्मद बबलू के रूप में पहचाने गए अवैध अप्रवासी को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) के माध्यम से बांग्लादेश भेज दिया गया. उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेश से आए 25 से अधिक "अवैध" अप्रवासियों की पहचान की है और उन्हें उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!