Noida News: शुक्रवार को स्वाट टीम ने रबूपुरा पुलिस के साथ मिलकर कंपनी में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान तीन चीनी अधिकारियों को पकड़ा गया, जिनमें बू झिंगवो, चेन चाओ और फेंग शाओ शामिल हैं. ये सभी नागरिक वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद भारत में रह रहे थे.
Trending Photos
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रह रहे तीन चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये सभी नागरिक मोबाइल कंपनी के अधिकारी हैं और उनकी गिरफ्तारी यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में खेरली भाव गांव के पास हुई, जहां मोबाइल कंपनी वीवो का एक प्लांट स्थित है.
पुलिस ने कंपनी में चलाया चैकिंग अभियान
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को स्वाट टीम ने रबूपुरा पुलिस के साथ मिलकर कंपनी में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान तीन चीनी अधिकारियों को पकड़ा गया, जिनमें बू झिंगवो, चेन चाओ और फेंग शाओ शामिल हैं. ये सभी नागरिक वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद भारत में रह रहे थे.
गिरफ्तार नागारिकों की जानकारी दूतावास की दी गई
गिरफ्तार किए गए नागरिकों के बारे में जानकारी चीन के दूतावास को दे दी गई है. इस तरह की कार्रवाई से पहले भी ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कई चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो वीजा समाप्त होने के बाद भी भारत में रह रहे थे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में दो दिन नहीं होगी भारी वाहनों की एंट्री, नोएडा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दो साल पहले आए थे भारत
एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार ने बताया कि संदिग्धों को नोएडा स्वाट टीम, एफआरआरओ टीम और रबूपुरा पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह जानकारी मिली कि विदेशी नागरिकों का वहां रहना संदिग्ध है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिक लगभग दो साल पहले भारत आए थे और अभी भी प्लांट में काम कर रहे थे. हालांकि, उनके वीजा की अवधि तीन या चार महीने पहले ही समाप्त हो गई थी.
ग्रेटर नोएडा में कर रहे थे नौकरी
फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन को भेजी गई जानकारी के अनुसार, ये तीनों नागरिक अवैध तौर पर ग्रेटर नोएडा में रहकर नौकरी कर रहे थे. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इनका किसी गिरोह से संबंध तो नहीं था. इस मामले में आगे की जांच जारी है.