Tiranga Yatra: स्वतंत्रता दिवस से पहले कई राज्यों में तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है. हिसार में पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने तिरंगा यात्रा निकाली तो वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नोएडा प्राधिकरण ने भी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया.
पूर्व राज्यसभा सांसद और सुभाष चंद्रा फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. सुभाष चंद्रा ने हाल ही में हरियाणा के हिसार में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने समाजसेवा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि समाजसेवा के लिए राजनीति में होना आवश्यक नहीं है
चंद्रा ने बताया कि उनकी फाउंडेशन खेल और रोजगार के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. उन्होंने बताया कि खेल के क्षेत्र में उनकी फाउंडेशन ने कई पदक जीते हैं और 28 लोगों को रोजगार मिला है. ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत महिलाओं के समूह को बड़े कार्य सौंपे जा रहे हैं, जिसमें एक महिला समूह को 10 लाख रुपये का पब्लिक हेल्थ टेंडर भी प्राप्त हुआ है. इसके अलावा फाउंडेशन ने 30 महिला सिलाई केंद्र भी खोले हैं.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नोएडा प्राधिकरण ने भी एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है. इस यात्रा में एसीओ संजय खत्री, एसीओ वंदना त्रिपाठी, डीजीएम विजय रावल, और प्राधिकरण के कई कर्मचारी शामिल हुए. यह यात्रा नोएडा शशि चौक से शुरू होकर सेक्टर 39 स्थित प्राधिकरण कार्यालय तक निकाली गई.
दिल्ली की सड़कों पर स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर है. लगभग हर रेड लाइट पर तिरंगे की बिक्री हो रही है. इस बार तिरंगे की बिक्री में वृद्धि देखी जा रही है, खासतौर पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के चलते. इस अभियान के तहत राजधानी दिल्ली के सभी चौक-चौराहों पर तिरंगे का माहौल बना हुआ है.
अंबाला में परिवहन मंत्री असीम गोयल की अगुवाई में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें पुलिस प्रशासन और स्कूली विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस यात्रा के दौरान अंबाला का पूरा वातावरण तिरंगामय हो गया. गोयल ने इस अवसर पर युवाओं को देश के लिए समर्पित होने की प्रेरणा दी और कहा कि जब युवा देश के लिए खुद को न्योछावर करेंगे, तो भारत को तरक्की करने से कोई नहीं रोक सकता