Strawberry Gardening: स्ट्रॉबेरी हर किसी को पसंद होता है. अगर आप इसे बाजार से लेते हैं तो ये आपको महंगी मिलती है. ऐसे में आप इसकी घ में ही खेती कर सकते हैं.
स्ट्रॉबेरी हर किसी को पसंद होती है. बड़े से लेकर बूढ़े तक स्ट्रॉबेरी को खाना पसंद करते हैं, लेकिन अगर इसे आप बाजार में लेने जाते हैं तो इसकी अच्छी खासी कीमत लगाई जाती है. स्ट्रॉबेरी को घर पर भी आसानी से उगाया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे.
घर पर स्ट्रॉबरी उगाने के लिए पोट का सही चुनाव करें. इसको उगाने के लिए आप 8 इंच गहरे और 10 से 12 इंच चौड़ाई वाले गमले का चुनाव करें. स्ट्रॉबरी में विटामिन भरपूर मात्रा में होता है.
स्ट्रॉबरी के सेवन से आपके चेहरे पर झुर्रियों और फाइन लाइन्स भी कम होते हैं. स्ट्रॉबरी को उगाने कि लए किसी भी कंटेनर, गमले या हैंगिंग पॉट की इस्तेमाल कर धूप वाली जगह में रखें.
इसके साथ ही स्ट्रॉबरी को उगाने के लिए आपको दोमद मिट्टी की जरूरत पड़ती है. वहीं दोमद मिट्टी में खाद, छाल, पीट, रेट और ग्रिट जैसे कार्बनिक पदार्थ जरूर मिलाएं.
स्ट्रॉबरी को उगाने के लिए कीट-मकोड़े और बीमारियों से बचाना पड़ता है. इसे बचाने के लिए आप स्ट्रॉबरी को नेट से कवर कर सकते हैं. इसके साथ ही पौधे को हर 15 दिन बाद कंपोस्ट या किचन वेस्ट फर्टिलाइजर जरूर देना चाहिए.