Shardiya Navratri 2024: अश्नवीन माह में शारदीय नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इन दिनों मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. इन दिनों मां के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा करने पर कभी कामों पूर्ण होते हैं. मां दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है.
Shardiya Navratri 2024 Date: इस बार शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू होंगे और 12 अक्टबूर को समाप्त होगें. इस बार नवरात्रि में मां दुर्गा की नौ नहीं बल्कि दस दिन तक पूजा की जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि तृतीया तिथि दो दिन पड़ रही है और तीसरा नवरात्रि दो दिन तक मनाया जाएगा. बता दें कि नवरात्रि में तिथियों का बढ़ना शुभ होता है.
Shardiya Navratri Puja Vidhi: सुबह उठकर स्नान करें, फिर पूजा के स्थान पर गंगाजल छिड़कें. दीप जलाएं. मां दुर्गा को अक्षत, सिंदूर, लाल फूल, फल अर्पित करें. दुर्गा चालीसा का पाठ करें और फिर आरती करें.
First Navratri 2024 Date and Time: पहला नवरात्र 3 अक्टूबर को है. इस दिन घट स्थापना की जाती है. घट स्थापना का सर्वश्रेष्ठ समय सुबह 6:24 से 8:45 तक रहेगा. वहीं अभिजीत मुहूर्त दिन में 11:52 से 12:39 तक रहने वाला है.
Navratri Ashtami and Navami Tithi: अष्टमी तिथि दो दिन रहने वाली है. 10 अक्टूबर को दोपहर 12:32 से शुरू होकर 11 अक्टूबर 12:08 को समाप्त होगी. इसके बाद नवमी तिथि शुरू हो जाएगी जो कि 12 अक्टूबर 10:58 तक रहेगी. अष्टमी की पूजा 11 अक्टूबर और नवमी की 12 अक्टबूर करें.
Dussehra 2024 Date: 12 अक्टूबर को दशहरे का महापर्व मनाया जाएगा. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक है दशहरा.