Rules Change 1st August: हर महीने की 1 तारीख को रुल बदले हैं. अगस्त में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. इस महीने में कई वित्तीय नियम में बदलाव देखने को मिल सकता है. आइए जाने हैं क्या होंगे बदलाव
हर महीने की शुरुआत में कुछ न कुछ नियम बदले जाते हैं. ऐसा ही अगस्त महीने में भी देखने को मिल सकता है. इस महीने भी कुछ वित्तीय नियम बदलने वाले हैं, जिसका सिधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा.
जुलाई का महीने खत्म होने को है. वहीं अगस्त की शुरुआत में भी कुछ नियम बदले जाएंगे, जिसका सिधा असर लोगों की जेब पर पड़ने वाला है. इस नियम में बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम से लेकर एलपीजी प्राइस तक शामिल है.
बता दें कि अब HDFC बैंक कार्ड के नियम में कुछ बदलाव होने वाला है. अगस्त 2024 से क्रेडिट कार्ड से किराये के पेमेंट से लेकर Cheq, Freecharge , MobiKwik जैसी सभी सुविधाओं के इस्तेमाल करने पर 1 फीसदी ट्रांजेक्शन चार्ज लग सकता है. वहीं इसकी सीमा 3000 तक तय की गई है.
वहीं हर महीने की शुरुआत में गैस सिलेंडर की कीमतें तय की जाती हैं. पिछले महीने में कमर्शियल गैस के दाम कम किए गए थे. वहीं इस बार भी उम्मीद है कि सरकार दाम को कुछ कम कर सकती है.
1 अगस्त 2024 से गूगल मैप की सेवाएं सस्ती हो रही है. इस नियम के अनुसार अब ग्राहकों को इसकी सुविधा लेने के लिए 70 फीसदी कम चार्ज देना पड़ेगा. वहीं इसका इसका पैसा डॉलर के बजाय भारतीय रुपये में लगेगा. वहीं अगस्त महीने में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे.