Raksha Bandhan 2024: हिंदू धर्म में रक्षा बंधन के त्योहार को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस वर्ष रक्षा बंधन का त्योहार 19 अगस्त को पड़ रहा है, लेकिन ज्योतिष के अनुसार, इस बाद रक्षा बंधन के दिन भद्रा काल लग रहा है. आइए जानते हैं कब से कब तक लग रहा भद्रा काल.
राखी भाई-बहन के प्यार का त्योहार है. इस त्योहार का लोगों को काफी समय से इंतजार रहता है. लेकिन राखी बांधने का भी सही मुहूर्त होता है. सही मुहूर्त में राखी बांधना सही माना जाता है. आइए जानते हैं राखी बांधने का सही मुहूर्त
इस बार राखी के दिन भद्रा काल सुबह 5 बजकर 52 मिनट से दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. इस समय राखी बांधना अशुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राखी हमेशा भद्रा काल के बाद ही बांधनी चाहिए
इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1.32 मिनट के बाद का है, जो शाम 4.21 मिनट रहेगा. वहीं प्रदोष काल की शुरुआत शाम 6 बजकर 56 मिनट से 9 बजकर 8 मिनट तक रहेगी.
रक्षाबंधन के दिन के थाली भाई के माथे पर तिलक लगाया जाता था. इसके लिए रोड़ी की भी जरूरत पड़ती है. हिंदू धर्म में इसका भी अलग महत्व होता है. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले माथे पर तिलक लगाने की परंपरा है
वहीं भद्रा में राखी बांधने से जरूर बचें सही मुहूर्त में राखी बांधने से सभी कार्य सही होते हैं. किसी भी तरह की अपशगुन की कोई गुंजाइस नहीं होती है.
Disclaimer कृपया ध्यान दें, यहां दी गई खबर इंटरनेट मीडिया पर आधारित है. Zee Media किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है. न ही कोई जिम्मेदारी लेता है. किसी भी क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें