Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन का त्योहार हिंदू धर्म में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन भाई-बहन के रिश्ते को मनाया जाता है. रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु और सेहत की कामना करती है. साथ ही अपनी रक्षा का वचन लेती है. आइए जानते हैं इस साल रक्षाबंधन कब मनाया जाएगा और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है.
Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन का त्योहार हिंदू धर्म में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन भाई-बहन के रिश्ते को मनाया जाता है. रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु और सेहत की कामना करती है. साथ ही अपनी रक्षा का वचन लेती है.
Raksha Bandhan 2024 Date: हर साल सावन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा.
Raksha Bandhan 2024 Time: सावन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त की सुबह 03:04 बजे से रात 11:55 बजे तक रहेगा.
Raksha Bandhan 2024 Bhadra Kaal: रक्षाबंधन के दिन भद्रा सुबह 05:53 से लेकर दोपहर 01:32 तक रहेगा. इस दौरान शुभ कार्य करने से बचना चाहिए.
Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat: रक्षाबंधन पर राखी बांधन का शुभ मुहूर्त दिन 01:30 से शुरू होकर रात 09:07 तक रहने वाला हैं.