Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज को किसी के पहचान की जरूरत नहीं है. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहे है. प्रेमानंद महाराज से अक्सर उनके अनुयायी सावाल करते हैं. अभी हाल ही में एक ने प्रेम विवाह को लेकर कुछ पूछा. आइए जानते हैं प्रेमानंद ने क्या दिया जवाब
प्रेमानंद महाराज को युवा से लेकर बड़े-बढ़े तक उनको सुनते हैं. उनकी कई बातें तो सोशल मीडिया पर भी वायरल होते ही रहते हैं. ऐसे में अभी हाल ही में एक अनुयायी ने उनसे प्रेम विवाह को लेकर कुछ सवाल किए. आइए जानते है प्रेमानंद जी महाराज ने क्या कहा.
प्रेमानंद जी महाराज के अनुयायी ने पुछा कि आजकल के बच्चे प्रेम विवाह पर अधिक विश्वास करते हैं. इसके लिए वे कोर्ट मैरिज कर लेते हैं या घर से भाग जाते हैं. ऐसे में माता-पिता को क्या करना चाहिए?
प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, माता-पिता को बच्चों का साथ देना चाहिए, इस बात का ध्यान रखते हुए कि कहीं वे बचपने में गलती तो नहीं कर रहे हैं
अगर गलत हैं, तो उन्हें समझाने की कोशिश करें, क्योंकि आजकल के बच्चों में विवेक की कमी है. कभी-कभी बच्चे प्रेम विवाह कर तो लेते हैं, लेकिन आगे चलकर आपसी संबंध खराब हो जाते हैं
ऐसे में माता-पिता को चाहिए कि दोनों पक्षों की जांच करें. अगर दोनों में सच में प्रेम है तो बच्चों का सहयोग करना चाहिए. बच्चों को भी अपने माता-पिता की हर बात मानना चाहिए.
कृपया ध्यान दें, यहां दी गई खबर इंटरनेट मीडिया पर आधारित है. Zee Media किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है. न ही कोई जिम्मेदारी लेता है. किसी भी क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें